Tuesday, August 4, 2015

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) कम लागत पर दी जाने वाली पेंशन योजना हैं यह पेंशन असंगठित एवम छोटे क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगो को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने हेतु लॉन्च की गई हैं |यह 60 साल से अधिक की आयु वाले लोगो के लिए की जाने वाली आर्थिक मदद हैं जिसे वे खुद अपनी जवानी में अर्जित करेंगे |
Atal Pension Yojana Launch Date अटल पेंशन योजना तिथी :
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) 1 जून 2015 को शुरू की जाएगी |सरकार का कहना हैं वर्ष 2010-11 में शुरू की गई स्वालंबन पेंशन योजना में कुछ खामी हैं जिन्हें Atal Pension Yojana में दूर कर दिया गया हैं | साथ ही स्वावलंबन योजना से जुड़े लोगों को अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)से जोड़ दिया जायेगा |
Atal Pension Yojana Features In Hindi:
अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता Eligibility Criteria For Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के नागरिक जुड़ सकते हैं इस तरह इस योजना में नागरिक का योगदान 20 वर्षो का होगा |
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में धारक का आधार कार्ड होना आवश्यक हैं ताकि योजना के लाभ आसानी से उपभोक्ता को मिले अगर अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ते वक्त उपभोक्ता का आधार कार्ड नहीं हैं तब वह बाद में आधार कार्ड सबमिट कर सकता हैं | अर्थात अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana  में दाखिला लेते वक्त आधार कार्ड रूकावट नहीं बनेगा परन्तु कुछ समय बाद आधार नम्बर देना जरुरी हैं |
सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिये |
अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी (How Much Amount Will Get In Atal Pension Yojana)
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में 1000 रुपये से 5000 रुपये तक की पेंशन राशि मिलेगी |
यह राशि नागरिक पर निर्भर करेगी अर्थात व्यक्ति किस उम्र में इस अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ा |
दूसरा नागरिक ने कितना योगदान दिया |
देखे कितनी राशि पर कितनी  पेंशन मिलेगी Pension Calculation In Atal Pension Yojana
अगर उपभोक्ता 42 रूपये प्रति माह अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 1000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी |
अगर उपभोक्ता 210 रुपये प्रति माह अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 5000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी |
Atal pension Premium Chart
पेंशन आंकड़ा उपभोक्ता के अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ने के समय एवं उनके योगदान पर निर्भर करेगा जो कि निम्न बिन्दुओं में हैं  |
1000 रूपये की मासिक  पेंशन एवं 1.7 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे  |
SN अटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्र उपभोक्ता का मासिक योगदान उपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान
1 42 42 42
2 40 40 50
3 35 35 76
4 30 30 116
5 25 25 181
6 20 20 291
2000 रूपये की मासिक  पेंशन एवम 3.4 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे  |
SN अटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्र उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान वर्षो में उपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान
1 18 42 84
2 20 40 100
3 25 35 151
4 30 30 231
5 35 25 362
6 40 20 582
3000 रूपये की मासिक  पेंशन एवम 5.1 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे  |
SN अटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्र उपभोक्ता का मासिक योगदान उपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान
1 42 42 126
2 40 40 150
3 35 35 226
4 30 30 347
5 25 25 543
6 20 20 873
4000 रूपये की मासिक  पेंशन एवम 6.8 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे  |
SN अटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्र उपभोक्ता का मासिक योगदान उपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान
1 42 42 168
2 40 40 198
3 35 35 301
4 30 30 462
5 25 25 722
6 20 20 1164
5000 रूपये की मासिक  पेंशन एवम 8.5 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे  |
SN अटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्र उपभोक्ता का मासिक योगदान उपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान
1 42 42 210
2 40 40 248
3 35 35 376
4 30 30 577
5 25 25 902
6 20 20 1454
उपभोक्ता किस तरह से अटल पेंशन योजना में योगदान देगा Payment Mode In Atal Pension Yojana
योगदान राशि उपभोक्ता के खाते से बैंक द्वारा ले ली जायेगी | यह प्रक्रिया auto-debit facility के तहत पूरी होगी | इस ऑटो डेबिट फेसिलिटी के कारण समय एवं अन्य खर्चे में बचत होगी साथ ही तारीख याद रखने की परेशानी भी नहीं होगी |
सरकार की तरफ से अटल पेंशन योजना में किया जाने वाला योगदान Contribution By Government In Atal Pension Yojana
31 दिसंबर 2015 से पहले जो व्यक्ति इस अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का हिस्सा बनते हैं उन्हें सरकार द्वारा 50 % का योगदान दिया जायेगा | यह सरकारी योगदान अधिकतम 1000 रूपये प्रति वर्ष होगा | साथ ही यह योगदान पहले 5 वर्षो तक ही दिया जायेगा |
साथ ही यह फेसिलिटी उन्हीं को दी जायेगी जो आय कर दाता नहीं हैं एवम जिनकी EPF एवम EPS अकाउंट नहीं हैं  |
अटल पेंशन योजना के तहत दंड Penalty Criteria In Atal Pension Yojana In Hindi)
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत उपभोक्ता द्वारा राशि देने में देरी करने पर बैंक द्वारा दंड राशि ली जाएगी जो कि 1 रुपए से 10 रुपये के बीच होगी |
अटल पेंशन योजना के तहत दंड इस प्रकार हैं
अगर उपभोक्ता ने 100 रुपये तक का भुगतान किया हैं तो दंड 1 रूपये प्रति माह होगा |
अगर उपभोक्ता ने 101 रुपये से 500 रूपये तक का भुगतान किया हैं तो दंड 2 रूपये प्रति माह होगा |
अगर उपभोक्ता ने 501 रुपये से 1000 रूपये तक का भुगतान किया हैं तो दंड 5 रूपये प्रति माह होगा |
अगर उपभोक्ता ने 1000 रुपये से अधिक का भुगतान किया हैं तो दंड 10 रूपये प्रति माह होगा |
अगर अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana के तहत भुगतान में अधिक देरी की जाए तो अकाउंट के साथ की जाने वाली कार्यवाही निम्नानुसार होगी
Rules of Deactivation Account In Atal Pension Yojana In Hindi
अगर 6 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट फ्रिज़ किया जायेगा |
अगर 12 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट डीएक्टिवेट किया जायेगा |
अगर 24 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट बंद कर दिया जायेगा |
अटल पेंशन योजना के तहत कुछ महत्वपूर्ण बिंदु Key Points Of Atal Pension Yojana In Hindi
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)के तहत पेंशन धारक को 60 वर्ष पूरा करते ही मिलेगी |
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)के तहत अगर 60 वर्ष की आयु के बाद धारक की मृत्यु हो जाती हैं तब पेंशन उसकी पत्नी अथवा पति को मिलेगी | अगर दोनों की मृत्यु हो जाती हैं तब नॉमिनी को  Corpus अमाउंट  मिलेगा जो कि 1000 रुपये पेंशन के लिए 1.7 लाख एवम 5000 रुपये पेंशन के लिए 8.5 लाख होगा |
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana )के तहत अगर धारक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले ही हो जाती हैं तब जमा की गई राशि ब्याज सहित नॉमिनी को दे दी जाएगी और अकाउंट बंद कर दिया जायेगा |
अटल पेंशन योजना के लाभ Advantages Of Atal Pension Yojana In Hindi
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में धारक को 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये तक की पेंशन मिलने की पूरी गेरेंटी होती हैं |
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत उन लोगो को फायदा मिलेगा, जो किसी स्ट्रक्चर्ड नौकरी में नहीं हैं |
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत वे लोग जो करदाता नहीं हैं उन्हें सरकार का योगदान मिलेगा |
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) गरीबो के लिए लाभकारी हैं |
Atal Pension Yojana In Hindi यह सरकारद्वारा किया गया अहम फैसला हैं क्यूंकि जब तक मनुष्य जवान हैं हर परिस्थिती का सामना कर सकता हैं पर वृद्धावस्था में आई कठिनाई मनुष्य को तोड़ देती हैं | ऐसे में Atal Pension Yojana जैसी योजना जीवन को कुछ हद तक सहारा देती हैं….

No comments: