Monday, April 4, 2016

वेस्टइंडीज नाम का कोई देश है ही नहीं

   वेस्टइंडीज की महिला और पुरुष ने टी-20 विश्व कप जीतकर सबको हैरान कर दिया। हर किसी ने वेस्टइंडीज के इस जज्बे को सलाम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेस्टइंडीज नाम का कोई देश नहीं है।
वेस्टइंडीज कैरेबियन बैसिन और नॉर्थ एटलांटिक ओशन के कुछ द्वीपों का समूह है, जो क्रिकेट खेलने के नाम पर एकजुटता दिखाते हैं। वेस्टइंडीज में बहामास द्वीप, क्यूबा, जमैका, हैती, द डमोमिनीकल रिपब्लिक, प्यूर्तो रिको, यूनाइटेड स्टेट ऑफ वर्जिन आईलैंड, द लिवार्ड आईलैंड एंड विंडवार्ड आईलैंड, गुयाना, सुरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप शामिल हैं। ये सभी द्वीप मिलकर वेस्टइंडीज नाम के नाम से टीम बनाकर खेलते हैं। अधिकतर खिलाड़ी जमैका, गुयाना और त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप से आते हैं।

बहामास
क्यूबा
जमैका
हैती, द डोमोमिनिकल रिपब्लिक,
फ्यूर्तो रिको
यूनाइटेड स्टेट ऑफ वर्जिन आईलैंड
द लिवार्ड आईलैंड एंड विंडवार्ड आईलैंड
गुयाना
सुरीनाम
त्रिनिदाद
टोबैगो 

2 comments:

Parmeshwari Choudhary said...

गयाना और सूरीनाम द्वीप नहीं हैं :)

HARSHVARDHAN said...

आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ब्लॉग बुलेटिन और सुचित्रा सेन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।